दोस्तों अगर आपने Baal Veer देखा है, तो आप कहीं न कहीं Rocky Chachu के बारे में जरूर जानते होंगे। लेकिन इसके अलावा आप Rocky Chachu के बारे में और कुछ नहीं जानते, लेकिन अगर आप जाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिये। क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं, Rocky Chachu कौन है। क्या करते हैं। और कहां रहते हैं।
दोस्तों Rocky Chachu का असली नाम Raashul Tandon है। और एक भारतीय कलाकार हैं। और इन्होंने Baal Veer के अलावा अब तक Poster Boys, Pink और Heropanti जैसी कमाल की फिल्मों में काम कर खूब नाम कमाया है।
और साथ ही हम आपको बता दे, की यह एक बहुत ही कमाल के एक्टर होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे Comedian भी है। और शूटिंग के दौरान अक्सर सूत्रों के मुताबिक पाया गया है, कि कभी गुस्सा नहीं करते हैं। और अधिकतर हंसी मजाक करते रहते हैं।
और साथ ही हम आग बता दें, कि Raashul Tandon लखनऊ, भारत के रहने वाले हैं। और इन्होंने हिरोपंती फिल्म की वजह से इन्होने बहुत ही ज्यादा नाम कमाया है। और सूत्र के मुताबिक Raashul Tandon की शादी Meenakshi के साथ हो गई है।
-
Baal Veer की शादी कब और कहां होगी ?
-
Rudra Soni कौन है। और Baal Veer में क्या था ?
-
Baal Veer की ओर से आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं, की अब आप जान चुके होंगे कि Rocky Chachu कौन है, क्या करते हैं। और इसके अलावा अगर आपका अभी भी कोई भी सवाल या फिर सुझाव है, तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।